प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी शैलजा पहुंची देहरादून, वरिष्ठ नेताओं के संग बैठक कर आगामी लोकसभा चुनावों की बनाई रणनीति


उत्तराखंड, देहरादून। 
उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव शैलजा ने आज देहरादून पहुंच कर कांग्रेस भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकगणों, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायकों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनावों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रदेश प्रभारी  सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ने को तैयार है तथा पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की हर मोर्चे पर विफलता को कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे तथा लोकसभा व नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से आशातीत सफलता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल जाति व धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहती है जो किसी भी प्रदेश एवं देश के विकास में बाधक है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का भी आह्रवान करते हुए कहा कि वे संगठन को बूथ स्तर तक लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करने का काम करें। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि भाजपा के झूठ एवं पाखंड का गांव-गांव जाकर पर्दाफास किया जाय।

कुमारी शैलजा लजा ने अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई जा रही डोनेट फॉर नेशन एवं डोनेट फॉर न्याय अभियान पर भी सभी नेताओं से चर्चा की तथा इन अभियानों के तहत उत्तराखण्ड राज्य में अभी तक की प्रगति पर भी विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए अभियान को गति देने का आह्रवान किया।

इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संगठन द्वारा बूथ स्तर तक चलाई जा रही गतिविधियों तथा डोनेट फॉर नेशन एवं डोनेट फॉर न्याय अभियान की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी संगठन लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश में बूथ कमेटियों सहित मण्डलम का गठन करने के साथ ही बीएलए की नियुक्तियां की जा चुकी हैं।

बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक राजेन्द्र सिंह भण्डारी, विक्रम सिंह नेगी, ममता राकेश, फुरकान अहमद, आदेश चौहान, विरेन्द्र जाति, रवि बहादुर, गोपाल सिंह राणा, सुमित हृदयेश, मनोज तिवारी, हरीश धामी, पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह कुंजवाल, हीरा सिंह बिष्ट, मंत्री प्रसाद नैथानी, डॉ0 हरक सिंह रावत, रामयश सिंह, प्रदीप टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, सूर्यकान्त धस्माना, धीरेन्द्र प्रताप, बलवीर सिंह नेगी, हेमेश खर्कवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी, सेवादल अध्यक्ष हेमा पुरोहित, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, नवीन जोशी,प्रवक्ता गरिमा दसौनी, शीशपाल बिष्ट,सहित पार्टी के समस्त जिला एवं महानगर अध्यक्षगण उपस्थित थे।  
Popular posts
प्रदेश में लगातार बढ़ते महिला अपराध तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही को लेकर महिला कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
Image
सीटू से सम्बद्ध स्कीम वर्कर्स ने मुख्य सचिव को दिया मांगपत्र
Image
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार में जल एवं स्वच्छता मिशन की ली बैठक, धीमी प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी न देने पर सम्बन्धित अधिकारियों को लगाईं फटकार
Image
लघु तथा मझोले समाचार पत्र पत्रिकाओं के हितों के सम्बन्ध में ऑल इंडिया स्माॅल न्यूजपेपर्स ऐसोसिएशन(आइसना) ने अपर निदेशक सूचना को सौंपा ज्ञापन
Image
कोलकता ,रूद्रपुर ,देहरादून में बलात्कार एवं नृशंस हत्याओं के विरोध कैण्डिल मार्च निकालकर जनसंगठनों ने किया भारी विरोध।
Image